रोहट: पुलिस थाना रोहट का हिस्ट्रीशीटर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार
Rohat, Pali | Oct 27, 2025 अवैध मादक पदार्थ तस्करी में वाछित पुलिस थाना रोहट का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार पिछले करीब 20 माह से फरार था अपराधी सुनील जो पुलिस थाना रोहट के टॉप 10 में वाछित अपराधी है अभियुक्त अभियोग के विरुद्ध कुल 22 प्रकरण है दर्ज अभियुक्त पुलिस थाना सदर, चित्तौड़गढ़ भोपालपुरा उदयपुर में स्थाई वारंट में है वाछित एनडीपीएस एक्ट में वाछित मुलजिम सुनील पुत्र आसुराम