झाझा: झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में चंद्रशेखर आजाद ने महागठबंधन और एनडीए पर साधा निशाना
Jhajha, Jamui | Nov 7, 2025 बिहार चुनाव में गठबंधन का विकल्प बनाकर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी चीफ तथा नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद अपने प्रत्याशी मोहम्मद इरफान के समर्थन में हेलीकॉप्टर से झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान पहुंचे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन और एनडीए दोनों पर निशाना साधा। कहा, एक ने पहले बिहार को बर्बाद किया, दूसरा अब कर रहा ह