बड़ागांव धसान: बड़गांव में यूरिया, एनपीके और सुपर फास्फेट उपलब्ध, जिले में उर्वरकों की पर्याप्त पूर्ति जारी
जिला विपणन अधिकारी अनिल कुमार नरवर द्वारा उर्वरक मंत्र की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विपणन संघ जिला टीकमगढ़ के भंडारण बड़गांव में यूरिया 99 टन, एनपीके 296 टन, और सुपर फास्फेट 51 टन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बड़ागांव में पोटाश उपलब्ध नहीं है।