कुक्षी: अमलाल में भोपाल विद्युत कंपनी के टावर लगाने से विधवा सैकडी बाई के खेत में कपास की फसल बर्बाद
Kukshi, Dhar | Nov 3, 2025 बिजली ट्रांसमिशन कंपनी भोपाल के द्वारा अलिराजपुर से सुसारी तक टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है जिससे डही तहसील के ग्राम अमलाल में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन पैकेज 1 लिमिटेड कंपनी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। यह कंपनी आलीराजपुर के अंबाजा से कुक्षी के सुसारी तक (58 किलोमीटर) 132 केवी लो ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम कर रही है।