लौरिया: रण कौशल लौरिया से महागठबंधन के प्रत्याशी, वीआईपी से मिला सिम्बल, सोमवार को करेंगे नामांकन
रण कौशल होंगे लौरिया से महागठबंधन के प्रत्याशी, वीआईपी से मिला सिम्बल,सोमवार को करेंगे नामांकन। महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव में लौरिया सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के रण कौशल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। रविवार को पटना से पार्टी का अधिकृत सिंबल लेकर लौटने के बाद उन्होंने लौरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की।