सागर नगर: भावांतर योजना से असंतुष्ट किसान व्यापारियों को बेच रहे सोयाबीन, मंडी में ₹4 हजार प्रति क्विंटल तक बिका
सागर कृषि उपज मंडी में शुक्रवार की सुबह 9 बजे कृषि उपज मंडी में 700 ट्रॉली अनाज पहुंचा। इसमें भावांतर योजना के तहत सोयाबीन के केवल 250 किसानों ने ही पंजीयन कराए। किसान भावांतर योजना के तहत सोयाबीन बेचने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि योजना के तहत भुगतान में 7 से 10 दिन की देरी होती है, जबकि उन्हें रबी की फसल के लिए खाद और बीज खरीदने के लिए तत्काल पैसों की.