हुज़ूर: हमीदिया में डेढ़ साल के बच्चे की आंख में घुसी चार्जर पिन, सफल सर्जरी से निकाली गई
Huzur, Bhopal | Sep 21, 2025 भोपाल। हरदा में खेल-खेल में डेढ़ साल के बच्चे की आंख में मोबाइल चार्जर की पिन घुस गई। परिजन तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया। परिजन करीब साढ़े तीन घंटे तक निजी अस्पतालों में भटके, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला|