चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी विद्यालयों में बेहतर मैट्रिक और इंटर रिजल्ट के लिए टेस्ट सेतु अभियान
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बोर्ड परीक्षा परिणामों में लगातार पिछड़ते प्रदर्शन—जहाँ जिला राज्य के 24 जिलों में अंतिम पायदान पर था—को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने विद्यालय-स्तर पर शैक्षणिक समीक्षा और सुधार को माइक्रो-मैनेज करने के उद्देश्य से “टेस्ट-सेतु अभियान” तैयार किया है। इसके तहत विद्यालयवार परीक्षा का आयोजन लगातार किया जा रहा है।