खिरकिया: खिरकिया मंडी में हार्ट अटैक से किसान की मौत, 15 क्विंटल मक्का बेचने 80 कि.मी. दूर बैतूल से आया था
Khirkiya, Harda | Oct 13, 2025 खिरकिया कृषि उपज मंडी में सोमवार शाम 5 बजे एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बैतूल के ग्राम धावड़ा (दामजीपुरा) के रहने वाले 45 साल के सुगन लाल कास्देकर अपनी मक्के की फसल बेचने मंडी आए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया। सुगन लाल लगभग 80 किलोमीटर दूर अपने गांव से करीब 15 क्विंटल मक्के की फसल लेकर आए थे। उनके साथ गांव के तीन अन्य लोग भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से