बहराइच: बंजारन टाडा में सांप के काटने से एक व्यक्ति की हुई मौत
जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बंजारन टाडा में खेत में काम करने के बाद जैसे ही बाहर निकले तभी सांप ने काट लिया। वहीं व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।