शिमला शहरी: अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जांच करवाई जाए: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज
मामराज पुंडीर ने 12 वीं क़क्षा की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी पेपर में बच्चो के मार्क्स आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिस बच्चे ने बोर्ड में टॉप किया है उसके भी 90 नंबर है। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, बोर्ड सचिव से मांग की है कि अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जाँच करवाई जाये, ताकि बच्चो के साथ न्याय हो सके।