आमस के चंडीस्थान बाजार से सटे करमडीह गांव के सामने जीटी रोड के उत्तर गुरुवार को धूमधाम से मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। राजा सिंह व उनकी पत्नी सोनी सिंह मुख्य यजमान बने।पुरोहित अजीत मिश्र की अगुवाई में आचार्य शांतनु पांडे, संतोष मिश्र, पवन मिश्र, आयुष मिश्र सहित अन्य आचार्यों ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा-पाठ कराया।