नारासन: झबरेड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे नलकूपों से विद्युत मोटर और अन्य सामान की चोरी की
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी गांव में सोमवार के देर रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे नलकूपों से विद्युत मोटर और अन्य सामान चोरी कर लिया है। आज मंगलवार की सुबह किसान खेत में पहुंचे। तब जाकर उन्हें चोरी का पता चला है। जिसके बाद पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।