इकौना: 27 सितंबर को सीएम योगी श्रावस्ती के सीताद्वार पहुंचेंगे, लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 सितंबर 2025 तीन बजकर 15 मिनट पर श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र के सीताद्वार पहुंचेंगे।वहीं महर्षि वाल्मीकि आश्रम में लोकार्पण शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जबकि दिगंबर जैन मंदिर श्रावस्ती में नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण करेंगे, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं।