अजगरी के पकड़िया में गुरुवार दो बजे भूमि सर्वे के लिए दस्तावेज लेकर उमड़ी रैयतदारो की भीड़। सर्वे टीम की अमीन शालिनी पांडेय ने बताया कि बुधवार को लोगो का सहयोग नही मिलने के कारण कार्य काफी धीमी रही। एएसओ ओमप्रकाश ने अपने क्षेत्र में सर्वे टीम का सहयोग करे। साथ ही उचित दस्तावेज लेकर सभी हिस्सेदार अपने प्लॉट पर रहे। ताकि विवाद निपटारा के लिए सर्बे कियाजा सके।