धनरुआ: धनरूआ के बौरही गांव में बरसात का पानी बना मुसीबत, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी
Dhanarua, Patna | Sep 23, 2025 मंगलवार दिनांक 23 सितंबर 2025 को धनरूआ के बौरही गाँव में हमारी टिम पहुँची, गाँव के लोगो ने समस्या बताया की बरसा का पानी गाँव मे जमा होने से हमलोगों का जन जीवन पर भारी मुसीबत आन पड़ा है, गलियों और रास्ता मे पानी जमा है, साथ ही डेंगू और मलेडिया का खतरा भी बढ़ गया है,