रॉबर्ट्सगंज: पुलिस लाइन में सांसद छोटेलाल खरवार ने टोलप्लाजा पर लगने वाले जाम को लेकर एसपी से की शिकायत
पुलिस लाइन में सांसद छोटेलाल खरवार ने बुधवार सुबह 11 बजे टोलप्लाजा पर लगने वाले जाम को लेकर एसपी से शिकायत की। सांसद छोटेलाल खरवार ने सपा को बताया कि खनिज बैरियर की लोकेशन नहीं मिलने पर सैकड़ो ट्रक लोढ़ी टोल प्लाजा से पहले खड़े हो जाते हैं जिससे जाम लग जाता है और जाम में एंबुलेंस और आम लोग फंस जाते हैं,इस जाम खनिज विभाग के लोग ही जिम्मेदार हैं।