नासरीगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को थानाध्यक्ष के निर्देश पर पीएसआई राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पचासों पुलिस के जवान के साथ निकाला गया। मार्च नगर के नासरीगंज-जमालपुर मार्ग, मुख्य बाजार, बड़ी बाजार रोड, पोस्टल रोड, नासरीगंज-बरडीहां रोड से गुजरते हुए बरडीहां, जमालपुर, पोखराहां, अमियावर, इटिम्हां और धनावं समेत विभिन्न गांवों