पाली: तीन दिन से लापता मासूम रेलवे स्टेशन पर मिला, परिजनों को किया सुपुर्द, बच्चे को देख परिजनों की आंखों में झलके आंसू
Pali, Pali | Sep 14, 2025 पाली के एक मदरसे से 3 दिन से लापता मासूम बच्चे को परिजनो को सौंप कर दिया एकता का संदेश। इस्लाम नामक मासूम तीन दिन पूर्व बिना बताए निकला था मदरसे से। ट्रेन में रोता देख बच्चे को पाली रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया दिया। पुलिस द्वारा बच्चे को लेने से किया इनकार। यहां मौजूद समाजसेवी राजेंद्र पाल ने बच्चों को अपने घर ले जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया।