मावली: डबोक में 11 तोला सोने के जेवरात चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवरात बरामद
Mavli, Udaipur | Oct 17, 2025 उदयपुर जिले के डबोक क्षेत्र में 11 तोला सोने के जेवरात चोरी के मामले का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार शाम 6 बजे 04 आरोपी को गिरफतार किया। मामले में सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए है। प्रार्थीया विनोद कुवंर पत्नी रहमत सिंह निवासी मोकमपुरा, भादसोडा, हाल बालाजी विहार डबोक द्वारा 11 तोला सोने के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।