जतारा: जतारा में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया जाम, 3-4 दिसंबर को टोकन से मिलेगी खाद
टीकमगढ़ जिले में खाद की समस्या को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही थी। सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। अब टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया है। कि तीन से चार दिसंबर को टोकन बाते जाएंगे और पांच से खाद नगद खाद बटना प्रारंभ होगा।