प्रखंड क्षेत्र के आदिवासीबहुल गांवों में गोड़ टंडी में पूजा के साथ ही सोहराय महापर्व का शुभारंभ हो गया। सोहराय के पहले दिन नायकी बाबा, जोकमाझी आदि के द्वारा मुर्गे की बलि देकर आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ प्रखंड क्षेत्र में सोहराय महापर्व का शुभारंभ हो गया। शनिवार को कुंडहित प्रखंड के धेनुकडिह, प्रसादपुर, खाजूरी, बेनीगंज सहित तमाम आदिव