परसिया: परासिया: रेलवे पुल के पास नागरिक स्वयं हटा रहे अतिक्रमण, मकान ढहाने का कार्य जारी, रेलवे अधिकारी आएंगे
पिपरिया रोड पर अंडर ब्रिज का काम किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने सात दिनांे में चिन्हित अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। सात दिनांे की अवधि शुक्रवार को खत्म हो जाएगी। रेलवे के उच्चाधिकारी निरीक्षण के लिए आएंगे। इधर गुरुवार को 6 बजेभी लोग अपने मकान खुद तोडने में लगे रहे।रेलवे पुल के आसपास के चौदह अतिक्रमण हटाए जाने है। इसके लिए रेलवे ने चिन्हांकन कर दिया था।