पौड़ी: पौड़ी पुलिस ने मोबाइल चोरी और साइबर ठगी का किया खुलासा, शातिर चोर हुआ गिरफ्तार
Pauri, Garhwal | Oct 2, 2025 पौड़ी जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में साधु समाज स्वर्गाश्रम निवासी भगीरथ का मोबाइल चोरी कर खाते से 1.71 लाख की साइबर ठगी करने वाले शातिर चोर सतेंद्र उर्फ झपटी निवासी बिजनौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने सतेंद्र को भीमगोड़ा बैराज तिराहे से दबोचा। उसके कब्जे से 84 चोरी के मोबाइल बरामद हुए।