मनातू : में पैक्स धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्घाटन। किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, पारदर्शी व्यवस्था से होगा धान की खरीद : डॉ. शशिभूषण मेहता मनातू (पलामू)। पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने दिन शुक्रवार को प्रखंड मनातू स्थित पैक्स धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।