बाली: फालना में मालगाड़ी के आगे युवक ने की आत्महत्या, जीजा ने फालना थाने में उकसाने का दर्ज करवाया मामला
Bali, Pali | Oct 14, 2025 फालना में एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुरेश उर्फ लक्ष्मण (30) पुत्र भूराराम चौधरी के रूप में हुई है। इस मामले में मंगलवार को दोपहर 1 बजे मृतक के जीजा ने फालना थाने में कुछ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।