सूरजगढ़: लाल चौक पर यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर 649वें दिन भी जारी रहा धरना
यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर लाल चौक पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 649वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बजरंग लाल बराला ने की, जबकि राजेंद्र सिंह चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे। धरना स्थल पर चर्चा के बाद बजरंग लाल बराला, रणधीर ओला व महेश पुनिया बजावा ने मंड्रेला में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।