बाढ़: हल्की बारिश में ही बाढ़ अनुमण्डल अस्पताल परिसर झील में तब्दील,मरीजों को हो रही है आने जाने में काफी परेशानी
#जनसमस्या
Barh, Patna | Sep 14, 2025 बाढ़ में हुई हल्की बारिश ने अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर का सूरत बदल कर रख दी है। बारिश का पानी पूरे अस्पताल कैंपस में फैल गया है जिससे पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है। स्थानीय नागरिक ने रविवार को 2 बजे बताया कि अस्पताल जाने वाले मरीजों एवं उसके परिजनों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। महिलाओं,बच्चों एवं बुजुर्गों ज्यादा परेशानी हो रही है।