चाचौड़ा: चाचौड़ा: कुंभराज खंड के झुकरा गांव में संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी पर पथ संचलन
Chachaura, Guna | Oct 10, 2025 गुना जिले में चाचौड़ा कुंभराज खंड के उमरथाना मंडल के झुकरा गांव में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शताब्दी वर्ष विजयदशमी के उपलक्ष में पथ संचलन निकाला। 10 अक्टूबर शाम को मंडल कार्यवाहक ने बताया, बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत हुआ। संघ की विचारधारा, सेवा कार्य, संघ द्वारा लक्षित पांच परिवर्तन की जानकारी दी गई।