गिरिडीह: बेको कारीपहरी पुल के पास मिली अधजली महिला की लाश, सहीना प्रवीण के रूप में हुई पहचान, शव PMCH भेजा गया
बगोदर के बेको कारीपहरी बंगाली पुल के पास शुक्रवार को एक अधज,ली महिला का श,व बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने श,व की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के चीनों गांव की सहीना प्रवीण के रूप में कर ली है।शनिवार को 4 बजे गिरिडीह सदर अस्पताल लाए गए श,व का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।