बहराइच: दरगाह से बरामद ओडीन युक्त कफ सीरप व ट्रामाडोल युक्त कैप्सूल मामले में दो हिरासत में, एक फरार - सहायक आयुक्त औषधि
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित दरगाह शरीफ इलाके से भारी मात्रा में ओडीन युक्त कफ सीरप व ट्रामाडोल युक्त कैप्सूल बरामदगी मामले मे जानकारी देते हुए सोमवार शाम करीब 5 बजे सहायक आयुक्त औषधि मुकेश जैन ने बताया की मामले मे दो लोगों को हिरासत मे लिया गया है जबकि एक फरार है। इस मामले मे उन्होने बताया की हिरासत मे लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।