आगर: पिपलोन रोड स्थित छोटी लाल माता मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कबीर पंथ महासभा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
पिपलोन रोड स्थित छोटी लाल माता मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कबीर पंथ महासभा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्षों ने सामाजिक समरसता और सनातन एकता का संकल्प लिया। साथ ही शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया।