शहर के हृदयस्थल राजेन्द्र चौक एवं इसके आस-पास वर्षों से जीविकापार्जन कर रहे फूटकर दुकानदारों के पक्ष में जिला परिषद ने निर्णायक पहल करते हुए उनके पुनर्वहाल का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। विगत दिनों नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन गरीब दुकानदारों की दुकानों को हटाए जाने से वे पूर्णतः बेरोजगार हो गए थे। जिससे उनके समक्ष आजीविका का गम्भीर संकट उत्