हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (इंटर कॉलेज) को गौतम कॉलेज फार्मेसी हमीरपुर में बुधवार 4 बजे संपन्न हुई। समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया।