सैफई: सैफई मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी लाइन, मरीजों को एक सप्ताह बाद की तारीख मिल रही
Saifai, Etawah | Oct 14, 2025 *सैफई मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी लाइन, मरीजों को मिल रही एक सप्ताह बाद की तारीख* आपको बताते चले सुबह से लाइन, दोपहर तक नंबर खत्म, 8 से 10 जनपदों से आते हैं मरीज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।