इटारसी: नगर पालिका कर्मचारी पर आरोपी ने चाकू से किया हमला, युवक घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
इटारसी नगर पालिका के एक सफाई कर्मचारी पर आरोपी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना सोमवार मंगलवार दरमियानी रात नीलम तिराहा के पास की है जिसमें कर्मचारी के दाहिने हाथ में चोट आई है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फरियादी अनिकेत (25) पुरानी इटारसी का है उसने बताया कि नाला मोहल्ला निवासी अनित उर्फ बप्पा वहाँ आया और उन्हें धक्का मार कर चाकू मार दिया।