डबवाली की पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने कहा कि नशे के कारण जहां समाज में अपराध बढ़ते हैं, वहीं नशा पीडि़त व्यक्ति का परिवार भी पूरी तरह बिखर जाता है। एसपी निकिता खट्टर शनिवार को कालांवाली के एसबीएस कालेज में आयोजित नशा मुक्त कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश हित में काम करने का आह्वान किया l