रफीगंज: भूमि स्वामित्व प्रमाण के लिए 25 किसानों ने शिविर में जमा किए कागजात, रफीगंज सीओ ने दी जानकारी
उत्तर कोयल नहर परियोजना अंतर्गत गुलाब विगहा जलाशय में भूमि अधिग्रहण,मुआवजा हेतु रफीगंज प्रखंड के अंचल कार्यालय में प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें उत्तर कोयल नहर गया प्रमंडल गया अंतर्गत उत्तर कोयल नहर के डबुर और गुलाब बिगहा जलासय परियोजना हेतु अग्रहीत रैयतों ने कागज़ात जामा किया। शुक्रवार संध्या 5 बजे CO ने बताया कि 25 लोगों ने कागज़ात जामा की