सहजनवा: हरपुर-कटसहरा मार्ग पर ससुराल जाते समय अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के हरपुर-कटसहरा मार्ग पर चौरसिया चौराहे के पास एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को सहजनवां सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।