नीमच नगर: नीमच शहर की चूड़ी गली में दो समुदायों के बीच फिर विवाद, घरों में घुसकर मारपीट और पथराव
नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र की चूड़ी गली में रविवार दोपहर में दो समुदायों के बीच एक बार फिर विवाद भड़क गया। आरोप है कि यादव समाज के युवकों ने धोबी समाज के रहवासियों के घरों में घुसकर मारपीट की और पत्थर फेंके। यह विवाद पहले गणेश चतुर्थी के समय यादव समाज और चूड़ी गली के युवकों के बीच हुआ था, जो थाने तक पहुंचा था और बाद में शांत हो गया था।