जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सघन जाँच अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तीनगुड़ी चौकी पर जाँच के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एक मालवाहक वाहन को जप्त किया गया। इसके अलावा जिले के अलग-अलग स्थानों पर कई वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।