खाचरौद: 100 वर्ष पुरानी विरासत तहसील परिसर भवन टूटेगा
100 वर्ष पुरानी विरासत तहसील परिसर भवन टुटेगा। केवल यादों में रहेगी ग्वालियर स्टेट की तोपें। कलेक्टर रोशन सिंह ने डिस्टमेंटल के निर्देश दिए। क्या होगा नये भवन का स्वरूप अभिभाषक को पता नहीं। एसडीएम नेहा साहू ने शिघ्र ही अभिभाषक संघ से चर्चा करेगी। 9 करोड़ से होगा नया तहसील न्यायालय भवन तैयार । आईटीआई संस्थान में अस्थाई कार्यालय की व्यवस्था हो सकती है।