आमला: आमला ब्लॉक में श्रद्धालुओं से भरे वाहन की दुर्घटना, एक की मौत, 12 घायल, विधायक ने अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की
Amla, Betul | Oct 18, 2025 आमला मे 18 अक्टूबर को 2 बजे करीब एक श्रद्धालुओं से भरा वाहन आमला मुलताई मार्ग पर दुर्घटना गस्त गया है। दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है। घटना की जानकरी मिलने पर आमला के क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे मरीजों से मिलने पहुँचे है.मरीजों से उनका हालचाल जाना है।सभी घायल आमला तहसील के दियामहू गांव के निवासी है।