ग्वालियर पुलिस का बड़ा कमाल: 1.82 करोड़ के 736 मोबाइल लौटाए, ‘तेरा तुझको अर्पण’ अभियान बना मिसाल ग्वालियर पुलिस ने एक बार फिर मानवता और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। साइबर सेल की टीम ने ‘तेरा तुझको अर्पण’ अभियान के तहत दिसंबर माह में 1.82 करोड़ रुपये कीमत के 736 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे।