मझोली: खेरदाई मोहल्ला में युवक से भाभी और भतीजों ने की मारपीट, मझौली पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच जारी
मझौली थाना प्रभारी ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि अर्जुन सिंह ठाकुर निवासी खिरदाई मोहल्ला ग्राम चंगवा ने रिपोर्ट लिखाई की खेती किसानी करता है जब अपनी पत्नी को डांट रहा था इस दौरान उसकी भाभी सीताबाई ठाकुर कहने लगी तुम मुझे क्यों चिल्ला रहा है इस बात पर उसने जब उसे बताया तो दुप्पी हलके उर्फ बलवीर और भतीजा काजू ने उसके साथ मारपीट कर दी।