प्रखंड स्थित सेंटर पथरगामा में शुक्रवार को 11:00 बजे दिन में किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए बीटीएम पवन कापरी ने बताया कि चना बीज का वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा रहा है इसके लिए चिलरा बिसाहा माल निस्तारा गंगटा कला एवं घाट कुरावा पंचायत की सूची कृषक मित्रों के माध्यम से तैयार करएथिक्