जर्मनी से आए पर्यटक हेलमो थास ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि वह 1973 से भारत आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2010 में हरिद्वार में कुंभ मेले का दौरा किया था। हेलमो थास ने रामनगरिया मेले और महंत सत्य गिरी महाराज से मिलकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनका यहां बहुत अच्छे तरीके से स्वागत किया गया।थास ने भारतीय लोगों की खुलेपन और अपनापन की भावना की सराहना की।