पंजाबी बाग: पुलिस ने शातिर लुटेरा पकड़ा, नकदी और हथियार बरामद, सुलझे पांच मामले
पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज उर्फ सौरभ के रूप में हुई है, वह दिल्ली के शाहदरा के प्रताप पुरा का रहने वाला है। एसीपी शिवम की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहित अन्य की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री पार्क में छापा मारकर उसे पकड़ा।