कोईलवर: दौलतपुर बोरिंग में निर्दलीय प्रत्याशी का भव्य रोड शो, अमरपाली दुबे बनीं आकर्षण का केंद्र
कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर बोरिंग के समीप से निर्दलीय प्रत्याशी का भव्य रोड शो निकाला गया। यह रोड शो बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर बोरिंग से सोमवार के दोपहर 12:00 बजे से निकल गया जो पिपरा महामाया मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। रोड शो में मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अमरपाली दुबे की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।