पाकुड मे पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पाकुड़ पुलिस केंद्र में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई। इस दौरान एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया। मंगलवार दो बजे एसडीपीओ ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सदैव कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा ।